
पारिवारिक एकता ही वसुधैव कुटुम्बकम् की आधारशिला है!
हमारे प्रत्येक कार्य ही रोजाना ईश्वर की सुन्दर प्रार्थना बने!
- प्रदीपजी पाल
लखनऊ 2 अगस्त। पारिवारिक एकता विषय पर गोष्ठी का आयोजन पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट के प्रधान कार्यालय, रायबरेली रोड पर किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती अर्चना सिंह पाल, श्री संतोष प्रताप सिंह, जिला महासचिव, कांग्रेस पार्टी, गोरखपुर तथा युवा एडवोकेट श्री अभिषेक प्रताप सिंह विशेष रूप से पधारे।
इस अवसर पर सभी ने मातु अहिल्या बाई होल्कर तथा सभी धर्मों के महान अवतारों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके सम्मान प्रकट किया। साथ ही सभी ने मातुश्री के लोक कल्याण, पारिवारिक एकता, वसुधैव कुटुम्बकम् तथा सर्व-धर्म समभाव के विचारों को जन-जन में पहुंचाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती अर्चना सिंह पाल ने कहा कि पारिवारिक एकता सब तरह की समृद्धि लाती है। इसलिए पारिवारिक एकता को हमेशा महत्व दिया जाना चाहिए तथा किसी के व्यक्तिगत अधिकारों की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए। जिन परिवार में एकता होती है उस परिवार के सदस्य तेजी से उन्नति प्राप्त करते हुये संसार में समृद्धि प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि मातुश्री के पारिवारिक एकता तथा लोक कल्याण के विचारों को जन-जन में पहुंचाने में पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज तथा वैवाहिक वेबसाइट ने अल्प समय में समाज में अपना सम्मानजनक स्थान बना लिया है। उल्लेखनीय है कि श्रीमती अर्चना सिंह पाल अखिल भारतीय पाल महासभा के संस्थापक परम पूज्य रायबहादुर स्व. दीनानाथ पाल, झांसी, उत्तर प्रदेश की परपौत्री हैं।
वरिष्ठ समाजसेवी श्री प्रदीपजी पाल ने कहा कि पारिवारिक एकता ही वसुधैव कुटुम्बकम् अर्थात ‘सारी वसुधा एक कुटुम्ब है’ की आधारशिला है। महान शासिका मातुश्री अहिल्या बाई होल्कर हमारी आदर्श है। हमें पारिवारिक एकता के लिए बड़े से बड़ा त्याग करने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए। पारिवारिक एकता से ही सारी वसुधा को कुटुम्ब बनाने की परिकल्पना साकार होगी। मातुश्री का लोक कल्याण से भरा त्यागमय जीवन मानव जाति के लिए अनुकरणीय है। लोक कल्याण की भावना से भरे रोजाना हमारे प्रत्येक कार्य ही ईश्वर की सुन्दर प्रार्थना बने यही सीख मातुश्री ने हमें दी है।
इस अवसर पर श्री संतोष प्रताप सिंह ने कहा कि पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट के माध्यम से समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के उपयुक्त रिश्ते जोड़ना का अनुकरणीय कार्य किया जा रहा है। समाज के अधिक से अधिक लोगों को इस पुनीत कार्य से जुड़कर इसका लाभ उठाना चाहिए।
युवा समाजसेवी श्री अभिषेक प्रताप सिंह ने कहा कि मातुश्री अहिल्या बाई होल्कर के लोक कल्याणकारी, लोकतांत्रिक तथा न्यायपूर्ण विचार आज भी पूरी तरह सारगर्भित तथा युगानुकूल हैं। युवा समाजसेवी विश्व पाल ने कहा कि समाज के युवाओं को पारिवारिक तथा सामाजिक एकता के अभियान से जुड़ने के लिए सादर आमंत्रित किया।
समापन पर मेरठ से प्रकाशित ‘हरि कमल दर्पण’ साप्ताहिक समाचार पत्र की प्रतियां श्रीमती अर्चना सिंह पाल, श्री संतोष प्रताप सिंह तथा श्री अभिषेक प्रताप सिंह को सादर भेंट की गयी। वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती उमाजी पाल ने समाज से मिल रहे विश्वास तथा सहयोग के लिए सभी के प्रति हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया।
palworldtimes.com
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।