सी.एम.एस. अलीगंज कैम्पस द्वारा साँस्कृतिक ओलम्पियाड ‘सेलेस्टा-2020’ का ऑनलाइन आयोजन 16 अगस्त से

लखनऊ, 8 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) द्वारा चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय साँस्कृतिक ओलम्पियाड ‘सेलेस्टा इण्टरनेशनल-2020’ का आयोजन आगामी 16 से 19 अगस्त तक आॅनलाइन किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र विभिन्न रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं में आॅनलाइन प्रतिभाग कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, साथ ही साथ मानवीय एवं आध्यात्मिक दृष्टिकोण से भरपूर विश्व समाज की झलक दिखलायेंगे। इस साँस्कृतिक ओलम्पियाड का उद्देश्य संगीत व कला के माध्यम से किशोर व युवा पीढ़ी की बहुमुखी प्रतिभा का विकास करना है ताकि उच्च चारित्रिक गुणों से सुसज्जित भावी पीढी मानवता के उज्जवल पक्षों का संधान कर सके। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि ‘सेलेस्टा इण्टरनेशनल-2020’ का भव्य आॅनलाइन उद्घाटन 16 अगस्त, रविवार को प्रातः 11.30 बजे होगा।

                श्री शर्मा ने बताया कि ‘सेलेस्टा इण्टरनेशनल-2020’ की सभी प्रतियोगिताएं आॅनलाइन आयोजित की जायेंगी, जिनमें ट्रेडीशनल फाॅक डान्स, इन्स्ट्रूमेन्टल म्यूजिक, सोलो सिंगिंग, मास्क डिजाइनिंग, सेलेस्टा गाॅट टैलेन्ट, जिंगल, फ्री-स्टाइल/हिप हाॅप डांसिग, स्टैण्ड-अप काॅमेडी एवं पोएट्री रेसीटेशन आदि प्रमुख हैं। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र का चयन निर्णायक मंडल के निर्णय एवं प्रतिभागी छात्र के पक्ष में आॅनलाइन वोटिंग के आधार पर होगा। श्री शर्मा ने बताया कि प्रत्येक प्रतियोगिता हेतु प्रतिभागी छात्रों की प्रवष्टियों/वीडियो को आमन्त्रित किया गया है तथापि जिसमें प्रत्येक प्रतियोगिता के 10 फाइनलिस्ट प्रतिभागियों का वीडियो 12 अगस्त, बुधवार को अपरान्हः 4.00 बजे दर्शकों के अवलोकनार्थ सी.एम.एस. की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा, जिसके उपरान्त दर्शकगण सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी के पक्ष में वोट कर सकेंगे। वोटिंग लाइन 15 अगस्त, शनिवार को दोपहर 12.00 बजे सी.एम.एस. वेबसाइट ूूूण्बउेमकनबंजपवदण्वतहध्बमसमेजं पर खुलेंगी। विभिन्न प्रतियोगिताओं के 10 फाइनलिस्ट प्रतिभागियों को आॅनलाइन सजीव प्रदर्शन के माध्यम से प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिलेगा।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।