शोक सन्देश 


    मेरे साडू भाई परम पूज्य श्री हजारी लाल पाल, जवाहर नगर, कानपुर, उत्तर प्रदेश का 7 August 2020 की प्रातः लगभग 70 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया है। वह विगत 21 जुलाई 2020 से कोरोना से पीड़ित हो गये थे। तब से उनका अस्पताल से इलाज चल रहा था।  
    परम पिता परमात्मा से हम उनकी आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करते हैं। साथ ही परमात्मा सभी परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। आत्मा अजर अमर अविनाशी है। वह हमारा सूक्ष्म रूप से सदैव जन कल्याण के कार्यों में मार्गदर्शन करते रहेंगे।  
भवदीय
प्रदीप जी एवं श्रीमती उमा सिंह पाल
लखनऊ वाट्सअप 98394 23719

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।