
गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश 29 जून। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री अतुल गर्ग के द्वारा चैधरी छबीलदास स्कूल पटेल नगर सेकेंड गाजियाबाद में नए वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन आज किया गया। इस अवसर पर गाजियाबाद को कोविड-19 से मुक्ति दिलाने के लिए बिना स्लाट के ही डायरेक्ट टीकाकरण करने के लिए कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में भाजपा व अन्य समाजसेवी संस्थाओं ने भाग लिया।
इस आयोजन में गाजियाबाद के पाल समाज ने सक्रिय भूमिका निभाई। समाज सेविका श्रीमती विनीता पाल ने सेंटर के उद्घाटन में भाग लिया। वहीं दूसरी ओर कवि नगर ई ब्लाक के लाल बहादुर शास्त्री सैनिक स्कूल में राष्ट्रीय व्यापार मंडल गाजियाबाद के तत्वावधान में आयोजित कैंप में संस्था के अध्यक्ष उपाध्यक्ष व समस्त
पदाधिकारियों ने सहभागिता निभाई। सांसद अनिल अग्रवाल व वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बृजपाल तेवतिया सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ताओं ने आकर टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण किया और आशीर्वाद दिया।
पाल समाज गाजियाबाद की तरफ से संस्था के आईटी प्रमुख श्री सुनील पाल, श्री चत्रपाल व वरिष्ठ समाजसेवी हिंदू सभा के संगठन महामंत्री गाजियाबाद श्री बीकेएस पाल ने व्यवस्था प्रमुख के रूप में उपस्थित रह कर 350 लोगों को टीकाकरण कराने का कीर्तिमान बनाया और संस्था के पदाधिकारी व समाजसेवियों ने जिलाधिकारी व चीफ मेडिकल आफीसर, गाजियाबाद से आग्रहपूर्वक इस तरह के कैंप निरंतर चलाने की अपील करने का सर्वसम्मति से समर्थन किया गया ताकि आम जनता को कारोबारी व्यवसायियों, स्टूडेंट्स या विद्यालय के टीचर आदि को सुगमता पूर्वक वैक्सीनेशन कराया जा सके।
समाजसेवी श्री बीकेएस पाल ने इस प्रक्रिया में आम जनता से सहयोग की अपील की। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा अगला कैंप मालीवाडा चैक क्षेत्र में शीघ्र लगाने का आश्वासन दिया। नया गाजियाबाद मेट्रो स्टेशन के नजदीक पटेल नगर सेकंड में चैधरी छबीलदास विद्यालय में प्रतिदिन वैक्सीनेशन चलाया जा रहा है। आप लोग समय से पहुंचकर प्रातः 10.00 से दोपहर 2.00 के बीच में अपना वैक्सीनेशन कराएं। गाजियाबाद को कोरोना मुक्त बनाएं समाज व राष्ट्र की मुख्य धारा के सहयोगी बनकर अपना अपनों का जीवन बचाएं।
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।