स्वैच्छिक रक्तदान लखनऊ शिविर  दिनांक:सोमवार, 31 मई 2021 

आदरणीय बन्धुओं,
31 मई - मातोश्री अहिल्या बाई होल्कर जयन्ती के पुनीत अवसर
पर स्वैच्छिक रक्तदान, पौधारोपण तथा घर में दीप प्रज्जवलन करने की 
सभी देशवासियों से अपील
स्वैच्छिक रक्तदान लखनऊ शिविर 
दिनांक:सोमवार, 31 मई 2021 
समय: प्रातः 10.00 बजे से अपरान्हः 2.00 बजे तक 
स्थान: पी.जी.आई. ब्लड बैंक, लखनऊ
निवेदक 
विनोद पाल, अध्यक्ष, यूथ ब्लड डोनेशन सोसाइटी, कुरूक्षेत्र, हरियाणा 
युवा समाजसेवी विश्व पाल, लखनऊ
वाट्सअप 9335554711
प्रार्थना:- आप अपनी सुविधानुसार अपने जिले में कोरोना महामारी के दिशा-निर्देशों का पालन करते स्वैच्छिक, पौधारोपरण तथा घर में दीप प्रज्जवलन करके रक्तदान करके उसका विवरण फोटो सहित 
हमें भेजने की कृपा करें।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।