राष्ट्रपति पदक विजेता लेफ्टीनेट कैलाश बाबू पाल

31 मई - मातोश्री अहिल्या बाई होल्कर जयन्ती पर 
भारतीय सेना के वीर सपूतों, कोरोना यौद्धाओं एवं समाजसेवियों का 
हार्दिक अभिनन्दन
 राष्ट्रपति पदक विजेता लेफ्टीनेट कैलाश बाबू पाल, अवकाश प्राप्त 
ने वर्ष 2021 में निम्नलिखित उपलब्धियाँ प्राप्त की:-
(क) भारतवर्ष की हिन्दू सेना ने राष्ट्रपति पदक विजेता लेफ्टीनेट कैलाश बाबू पाल को राष्ट्रीय संरक्षक के पद पर 21 मई 2021 को नियुक्त किया। 
(क) राष्ट्रपति पदक विजेता लेफ्टीनेट कैलाश बाबू पाल को अन्तर्राष्ट्रीय नागरिक मानवाधिकार ने 2 फरवरी 2021 को उत्तर प्रदेश के महासचिव के पद पर नियुक्त किया।
भवदीय
प्रदीपजी पाल, एडीटर इन चीफ
पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज एवं वैवाहिक वेबसाइट 
वाट्सअप 98394 23719

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।