
आदरणीय बन्धुओं,
आपको जानकर प्रसन्नता होगी कि अखिल भारतीय पाल महासभा, लखनऊ शाखा द्वारा देश की महान नारी शासिका मातोश्री अहिल्या बाई होल्कर की जयन्ती का वर्चूअल आयोजन 31 मई 2021 को सायं 7.30 बजे से किया जा रहा है।
आपसे निवेदन है कि इस वर्चूअल प्लेटफार्म पर आॅन लाइन जुड़कर मातोश्री के त्यागमय तथा साहसिक लोक कल्याण से भरपूर जीवन से प्रेरणा ग्रहण करने की कृपा करें।
वर्चूअल मातोश्री अहिल्या बाई होल्कर की जयन्ती का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्रीमती जानकी पाल, पूर्व उपाध्यक्ष, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश करेंगी। इस पुनीत आयोजन से वर्चूअल जुड़ने के लिए लिंक नीचे प्रेषित है।
श्रद्धा एवं सम्मान सहित,
भवदीय
अखिल भारतीय पाल महासभा, लखनऊ शाखा के
समस्त पदाधिकारीगण एवं सभी सदस्यगण
कार्यालय: 2/228, सेक्टर-एच, जानकीपुरम, लखनऊ-226021
वाट्सअप 94155 16595
Join Zoom Meeting
https://us04web.zoom.us/j/75079947613?pwd=SDZCSFdRQld6ZGZ4eWNDUjYrbkVFUT09
Meeting ID: 750 7994 7613
Passcode: vijay
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।