
लखनऊ, 4 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान व कम्प्यूटर प्रतियोगिता ‘मैकफेयर इन्टरनेशनल-2022’ का भव्य उद्घाटन कल 5 नवम्बर, शनिवार को सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. कानुपर रोड ऑडिटोरियम में होगा। प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री संदीप सिंह समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश की प्रतिभागी छात्र टीमों एवं उनके शिक्षकों के सम्मान में विश्व एकता व शान्ति का संदेश देते शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। ‘मैकफेयर इण्टरनेशनल-2022’ में प्रतिभाग हेतु आज दिन भर देश-विदेश से की प्रतिभागी छात्र टीमों के आने सिलसिला जारी रहा। प्रतिभागी छात्र टीमों के लखनऊ पधारने पर भव्य स्वागत किया गया। प्रतिभागी छात्र टीमों के आगमन का सिलसिला आज देर रात व कल प्रातः तक जारी रहेगा। ‘मैकफेयर इन्टरनेशनल-2022’ का आयोजन 5 से 8 नवम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, ब्राजील, मॉरीशस, थाईलैण्ड, रूस एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से लगभग 500 बाल वैज्ञानिक अपनी प्रतिभा व ज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने लखनऊ पधार रहे हैं। इस अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव के अन्तर्गत देश-विदेश के भावी वैज्ञानिकों के लिए जूनियर तथा सीनियर वर्गों मंें विभिन्न रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी।
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।