नेशनल ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्रा ने जीता गोल्ड मेडल

लखनऊ, 24 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमतीनगर प्रथमकैम्पस कीकक्षा-6 कीछात्रा मानसीशर्मा नेपोलाची, तमिलनाडुमें आयोजितसी.आई.एस.सी.ई. नेशनलताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडलअर्जित करअपनी खेलप्रतिभा काअभूतपूर्व परचम लहराया है। चैम्पियनशिपका आयोजनकाउन्सिल फॉरइण्डियन स्कूलसार्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सी.आई.एस.सी.ई.) के तत्वावधानमें कियागया। इसचैम्पियनशिप में मानसी ने अण्डर-14 कैटेगरी मेंअपनी खेलप्रतिभा कापरचम लहरायाहै। सी.एम.एस. प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडनने इसहोनहार बालखिलाड़ी केउज्जवल भविष्यकी कामनाकी है।इस ताइक्वाण्डोचैम्पियनशिप में देश भर केकई प्रतिष्ठितविद्यालयों के चुने हुए छात्रोंने प्रतिभागकिया तथापिकड़ी प्रतिस्पर्धाके बीचसी.एम.एस. कीप्रतिभाशाली छात्रा ने अपनी खेलप्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशलतथा दमखमके बलबूतेस्वर्ण पदकअर्जित करराष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर परअपनी पहचानबनाने केसंकेत दियेहै। सी.एम.एस. छात्र नसिर्फ शैक्षिकक्षेत्र मेंअपितु खेलोंव समाजके अन्यबहुतेरे क्षेत्रोंमें भीविद्यालय कानाम राष्ट्रीयव अन्तर्राष्ट्रीयस्तर पररोशन कररहे हैंक्योंकि सी.एम.एस. अपने छात्रोंके बौद्धिकविकास केसाथ उन्हेंखेलों वअन्य सामाजिकक्षेत्रों के लिए भी विशेषरूप सेतैयार करनेमें पूरेमनोयोग सेसंलग्न है।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।