24 मई 2021 को आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

प्रिय बन्धुओं, 
    कृपया सोमवार, 24 मई 2021 को आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान करके 
जरूरतमंदों की सहायता करने में योगदान करें। इस मानवीय तथा पुनीत कार्य के मानवता सदैव आपकी ऋणी रहेगी।  
भवदीय
प्रदीपजी पाल, एडीटर इन चीफ एवं 
एडमिन वाट्सअप ग्रुप 
श्रीमती उमाजी पाल 
वाट्सअप 98394 23719 

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।