
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने यहां लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन की एक पुस्तक का अनावरण नई दिल्ली में 11 अप्रैल 2017 किया था। ‘मातोश्री’ - 1767 से 1795 तक मालवा क्षेत्र की रानी देवी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर आधारित एक नाटक - महाजन द्वारा दशकों पहले लिखा गया था। श्रीमती महाजन ने यहां एक समारोह में प्रधानमंत्री और अन्य सांसदों का स्वागत करते हुए कहा, ‘मैंने किताब लिखी है लेकिन मैं लेखक नहीं हूं।’ इसे प्रकाशित किया जाना चाहिए क्योंकि इसमें विसंगतियां हो सकती थीं। उन्होंने कहा कि उनके दोस्तों ने इसके प्रकाशन पर जोर दिया और इंदौर के एक इतिहासकार मित्र ने इसकी जांच की और इसे छापा। श्री मोदी, उनके कैबिनेट मंत्री और श्री लालकृष्ण अडवानी सहित सांसद इस समारोह में उपस्थित थे। पुस्तक के विमोचन के बाद होल्कर के जीवन पर नाटक से प्रेरणा लेने के लिए संसद परिसर के एक सभागार में उपस्थित रहे।
31 मई 2021 को देश सहित विश्व की महान नारी शासिका मातोश्री अहिल्या बाई होलकर जयन्ती पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से विशेष सम्बोधन के लिए देश के सभी पाल और गडरिया समाज की ओर से हार्दिक निवेदन है।
- प्रदीपजी पाल, वरिष्ठ समाजसेवी
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।