आवश्यक सूचना  

18 मई 2021

आदरणीय बन्धुओं,
    अखिल भारतीय पाल महासभा, शाखा लखनऊ द्वारा देवी अहिल्या बाई होलकर जयन्ती के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन रविवार 30 मई 2021 को सहकारिता भवन, उत्तर प्रदेश विधान सभा के निकट, लखनऊ में करने का निश्चय किया गया था। इस भव्य समारोह का हार्दिक आमंत्रण भी सभी को दिया गया था। 
    कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते इन दिनों लखनऊ में लगे आंशिक कोरोना कफ्यू के चलते उक्त जयन्ती समारोह केन्सिल किया जाता है। असुविधा के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं। 
    आप सभी आत्मीय परिजनों से निवेदन है कि आप अपने-अपने घरों में देवी अहिल्या बाई होलकर की जयन्ती उद्देश्यपूर्ण ढंग से मनाने की कृपा करें। साथ ही अपने सभी परिवारजनों के साथ मिलकर लोकमाता के लोक कल्याण के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लेने की कृपा करें।
    हम आप सभी परिवारजनों की कुशलता, समृद्धि तथा पूर्ण रूप से स्वस्थ रहने की सदैव कामना करते हैं। सेवा का अवसर दिया उसके लिए धन्यवाद।
    सम्मान सहित, 
भवदीय 
विजय पाल, अध्यक्ष, वाट्सअप 94155 16595
इन्द्रमोहन पाल, महासचिव, वाट्सअप 94154 24015 
अखिल भारतीय पाल महासभा, शाखा लखनऊ

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।