महाराष्ट्र ने लॉकडाउन से पहले मांगा आर्थिक पैकेज, 5 स्टार होटल बनेंगे कोरोना सेंटर

कोरोना से बुरी तरह जूझ रहे प्रदेश महाराष्ट्र ने लॉकडाउन लगाने से पहले केन्द्र सरकार से आर्थिक पैकेज की मांग की है। राज्य सरकार के मंत्री असलम शेख ने कहा कि राज्य सरकार लॉकडाउन के दौरान क्या और कितने दिनों की बंदी करेगी, इसकी योजना बना रही है। लेकिन इस दौरान हमारे प्रवासी कामगारों और छोटे स्तर के उद्योगपतियों की मदद के लिए हमें केंद्र के समर्थन की आवश्यकता है। हम केंद्र से एक पैकेज प्रदान करने का अनुरोध करते हैं, और आगे हम भी इसमें योगदान देंगे।

राज्य सरकार अपनी ओर से भी कोरोना संक्रमण से बिगड़ते हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। महाराष्ट्र सरकार ने अगले पांच से छह हफ्तों के भीतर मुंबई में तीन बड़े अस्थायी अस्पताल बनाने का फैसला किया है। इसके साथ ही कुछ फाइव और फोर स्टार होटलों में भी कोरोना केयर सेंटर बनाने की तैयारी है, जहां संक्रमित मरीजों को रखा जाएगा। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने यह बात कही।

मीडिया से बातचीत में चहल ने कहा कि तीनों बड़े अस्पतालों में से प्रत्येक में 2,000 बेड होंगे। इनमें से 200 बेड आइसीयू और 70 फीसद बेड ऑक्सीजन की सुविधा वाले होंगे। महानगर के तीन अलग-अलग क्षेत्रों में इन अस्पतालों को स्थापित किया जाएगा। चहल ने कहा कि उन्होंने कुछ बड़े होटलों से भी अपने यहां कोरोना केयर सेंटर स्थापित करने का आग्रह किया है। ये सेंटर निजी अस्पतालों के पेशेवरों द्वारा चलाए जाएंगे। मुंबई के 141 अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के लिए 19,151 बेड की व्यवस्था की गई है, जिसमें से 3,777 बेड अभी खाली हैं। वहीं आइसीयू बेड की संख्या भी बढ़ाकर 2,466 कर दी गई है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 51,751 नए मामले सामने आए और 258 मौतें हुई हैं। प्रदेश में कोरोना से अब तक 58245 की मौत हुई है और अभी भी 5,64,746 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।