
बाल गणितज्ञ देवांश धनगर
भारत का गौरव सारे विश्व में बढ़ा रहा है!
ताज नगरी आगरा के ग्रामीण क्षेत्र यरारा का 10 वर्ष का बाल गणितज्ञ देवांश धनगर चलता फिरता कैलक्यूलेटर है। दिवांश के द्वारा बनाये गए कई मोबाइल एप प्ले स्टोर पर मौजूद हैं और जो कोडिंग का मास्टर है व देश भर के सैकड़ों बच्चों को आॅनलाइन कोडिंग की शिक्षा दे रहा है। साथ ही दिवांश आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निःशुल्क कोडिंग की शिक्षा देने के लिए संकल्पित है। देवांश का सपना है कि वह बड़ा होकर एक आईटी कंपनी खोलेगा और उसके दम पर समाज के उन प्रतिभाशाली छात्रों तक भी अति आधुनिक क्वालिटी एजुकेशन को पहंुचायेगा जो छात्र आर्थिक कारणों से उसे वहन नहीं कर सकते हैं।
देश को देवांश धनगर की अद्भुत गणितज्ञ प्रतिभा पर गर्व है। देवांश देश का वह चमकता हीरा है जिसकी चमक देश सहित सारे विश्व के बच्चों के भविष्य को रोशनी देगी। देवांश के पिता श्री लाखन सिंह धनगर जिन्होंने एमसीए तक शिक्षा प्राप्त की है। पिता ने महज 9 माह की उम्र में अपने बेटे की विलक्षण प्रतिभा का पहचान लिया था। पिता ने देवांश को स्कूल न पढ़ा कर उसका उज्जवल भविष्य स्वयं के मार्गदर्शन में बनाने की ठानी तो बेटे दिवांश ने भी अपने पिता को निराश नहीं किया। बेटे देवांश ने भी पिता द्वारा सिखाये कोडिंग के सारे आंकड़ों पर अपनी बखुबी पकड़ बना रखी है।
देवांश को उसकी विलक्षण प्रतिभा के आधार पर अब तक राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। देवांश को कई नामी आईटी कम्पनियों से आॅफर आ रहे हैं।
वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीपजी पाल ने दिवांश तथा उसके परिजनों को हार्दिक बधाइयां देते हुए कहा कि 21वीं सदी के बच्चे विगत सदियों से बहुत अधिक ग्रहणशील हैं। वे विश्व भर की नई चीजें सीखना और जानना चाहते हैं। इसलिए, इन प्रतिभाशाली बच्चों का वैज्ञानिक दृष्टिकोण, वैश्विक समझदारी, विश्व बन्धुत्व और मानवीय गुणों को अधिक से अधिक विकसित करने का वातावरण बनाना आवश्यक है।
हमारी देश के विचारशील समाजसेवियों सहित प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया तथा सोशल मीडिया बन्धुओं से अपील है कि देश की इस विलक्षण वैज्ञानिक प्रतिभा के धनी प्रिय देवांश धनगर को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए हर प्रकार का सहयोग तथा मार्गदर्शन दीजिये।
विश्व पाल, मीडिया प्रभारी
पाल वल्र्ड टाइम्स वेब न्यूज
मोबाइल 9335554711
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।