
लखनऊ, 5 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् 86 वर्षीय डा. जगदीश गाँधी एवं सी.एम.एस. निदेशिका डा. (श्रीमती) भारती गाँधी ने आज डा. राम मनोहर लोहिया संस्थान में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली। इस अवसर पर डा. जगदीश गाँधी ने प्रदेश सरकार की व्यवस्थित और कुशल सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार ने बहुत ही प्रभावी तरीके कोरोना महामारी के विस्तार को उत्तर प्रदेश में नियन्त्रित किया है। उन्होंने जनमानस से अपील की कि भ्रम व अफवाहों को परे रखकर वैक्सीन लगवायें और स्वस्थ व समृद्धि भारत के निर्माण में योगदान दें।
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।