बालाकोट जैसे हमले को अंजाम दे सकता है तेजस, चीन के JF-17 से कहीं बेहतर

भारतीय वायुसेना के बेड़े में जल्द ही 83 तेजस लड़ाकू विमान (Tejas Combat Aircraft) शामिल होने जा रहे हैं, जिससे वायुसेना की ताकत में और इजाफा होगा. वायुसेना के प्रमुख आर के एस भदौरिया (RKS Bhadauria) ने इस पर खुशी जताते हुए इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया है. भदौरिया ने गुरुवार को कहा कि नया भारतीय जेट ‘तेजस’ चीन और पाकिस्तान के ज्वॉइंट वेंचर JF-17 लड़ाकू जेट की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर और एडवांस है.

वायुसेना प्रमुख से जब यह पूछा गया कि अगर भविष्य में जरूरत पड़ी तो क्या तेजस फाइटर जेट बालाकोट जैसे हवाई हमले (Balakot Airstrike) को भी अंजाम दे सकता है? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि स्ट्राइक के मामले में यह विमान घातक हथियारों से लैस होगा, जो इसे बालाकोट स्ट्राइक के समय इस्तेमाल में लाए गए हमारे लड़ाकू विमानों से और भी ज्यादा ताकतवर बनाएगा.

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।