
बर्ड फ्लू के ख़तरे को देखते हुए शासन से मिलने वाली गगाइडलाइंस को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के कानपुर चिड़ियाघर में मिले बर्ड फ्लू की वजह से आगरा में सतर्कता काफी बड़ा दी गई है।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी वीएस तोमर ने एसएसपी को पत्र लिखकर कहा है कि बर्ड फ्लू को लेकर शासन की गाइड लाइन का आगरा में अक्षरशः पालन किया जा रहा है। आगरा में अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है। लगातार नमूने लिए जा रहे हैं। टीम बनाकर निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में एसएसपी से अनुरोध किया गया है कि आगरा की सीमा में किसी पोल्ट्री आगमन को अग्रिम आदेशों तक प्रतिबंध कर दिया जाए, जिससे इस गंभीर बीमारी की रोकथाम प्रभावी ढंग से हो सके। वरना इसके परिणाम भी घातक हो सकते हैं। समय रहते इसको रोक जा सकता है। सभी पक्षियों की हर गतिविधि पर हम नज़र बनाए हुए हैं।
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।