
नई दिल्ली. देश की दो बड़ी अंडा मंडियों में एक नये संकट ने दस्तक दी है. राजस्थान में हर रोज मर रहे पक्षियों ने पोल्ट्री (Poultry) फार्म कारोबारियों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. इसका कोई टीका और बचाव न होने के चलते भी कारोबारी डरे हुए हैं. जैसे-तैसे तो कोरोना के बाद अंडा बाज़ार (Egg Market) ने मुनाफे की राह पकड़ी थी, अब यह परेशानी आकर खड़ी हो गई. जानकारों की मानें तो अजमेर (Ajmer) और हरियाणा (Haryana) के बरवाला की अंडा मंडी बड़ी मंडियों में शुमार होती है. देश के दूसरे राज्यों समेत खासतौर से उत्तर भारत में इन दो मंडियों से अंडे की सबसे ज़्यादा सप्लाई है. बीते 24 घंटे में राजस्थान के 7 ज़िलों में 135 तो सिर्फ कौए मर चुके हैं. 2 करोड़ अंडे रोज़ की सप्लाई होती हैं अजमेर-बारवाला से
पोल्ट्री फार्म कारोबारी अनिल शाक्या की मानें तो हरियाणा की बरवाला मंडी से रोज़ाना 1.25 करोड़ से लेकर 1.5 करोड़ अंडे का कारोबार होता है. वहीं अजमेर मंडी से भी रोज़ाना 70 से 80 लाख अंडे की सप्लाई होती है. अब राजस्थान में बर्ड फ्लू की चर्चा के चलते अजमेर मंडी और बार्डर केस होने के चलते हरियाणा मंडी पर सबसे ज़्यादा खतरा मंडरा रहा है. राजस्थान की सीमा से यूपी के भी कई ज़िले जुड़े हुए हैं. अगर यूपी की बात करें तो पूरे राज्य से रोज़ाना 2.5 से 3 करोड़ अंडे का कारोबार है.
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।