शहीद रज कलश यात्रा 2020 का अलीगढ़ में जोरदार स्वागत 

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश। काकोरी कांड के वीर शहीदों के स्मृति में शहीद रज कलश यात्रा 2020 का भारतीय स्टेट बैंक चैराहा स्थित शहीद राजेंद्रनाथ लाहिड़ी की प्रतिमा पर पुष्प व माल्यार्पण कर लक्ष्मी धनगर, समाजसेवी व पूर्व सांसद प्रत्याशी अलीगढ़ ने सत्येंद्र पाल, सुभाष आचार्य, धर्मेन्द्र अज्ञानी रामजी भारद्वाज, गुरूबक्श यादव, शैलेन्द्र यादव, विनय यादव, चंचल शाक्य, अनूप आर्यवर्ती, कुलदीप यादव, रवि इत्यादि ने पूरे जोश के साथ स्वागत किया। यह कलश यात्रा लखनऊ से प्रारम्भ होकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से गुजर कर अलीगढ़ पहुंची। 
    इस दौरान लक्ष्मी धनगर ने कहा कि देश की स्वतंत्रता आंदोलन में काकोरी कांड के शहीदों का महत्वपूर्ण योगदान है। काकोरी कांड में रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह, राजेंद्र नाथ लाहिड़ी की मुख्य भूमिका थी। उन्होंने देश को अंग्रेजों से मुक्ति दिलाने में अपने प्राण न्योछावर कर दिये। इन क्रांतिकारियों ने अंग्रेजी सरकार की बांटो और राज करो की नीति के विरूद्ध क्रांति का बिगुल बजाया था, शहीदों के संदेश को हमको समझने की जरूरत है। क्रांतिकारियों ने यह कदम उस समय देश के युवाओं में जोश भरने के लिए उठाया था। यह शहीद रज कलश यात्रा युवाओं में सामाजिक सद्भाव व देश प्रेम की भावना पैदा करेंगी। 
    शहीद कलश यात्रा का समापन दिनाँक 19 दिसंबर 2020 को शहीद स्मारक, नोएडा सेक्टर 29 में श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ होगा। कार्यक्रम में अतरौली के गाँव फदलपुर निवासी शहीद शैलेन्द्र चैधरी 21 ग्रेनेडियर फिरोजपुर के पिता सत्यवीर सिंह को शाल व प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में अभिषेक, धारा सिंह धनगर, तेजपालसिंह धनगर, कप्तान सिंह, ब्रजमोहन सिंह इत्यादि थे। 

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।