
कई हफ्तों के इंतजार के बाद आखिरकार रोहित शर्मा मंगलवार को आस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गये। आईपीएल में लगी चोट से वापसी की कोशिशों में हिटमैन टी-20 और वन-डे सीरीज का हिस्सा नहीं थे। आस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद उन्हें 14 दिन क्वारंटीन में गुजारना होगा फिर एक छोटे से परीक्षण के बाद शर्मा तीसरे टेस्ट में खेल पायेंगे। पहले कयास लगाये जा रहे थे रोहित शर्मा टीम के साथ ही आस्ट्रेलिया रवाना होंगे और वहां अपनी हैमस्ट्रिंग पर काम करेंगे। दीवाली के बाद भारतीय ओपनर बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में मेहनत करने लगे। फिजियो की देखरेख में उन्हें चंद दिन पहले ही फिट घोषित किया गया। बीसीसीआई ने भी आधिकारिक बयान जारी किया। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि रोहित के लिए खास कार्यक्रम बनाया गया है, जो उन्हें क्वारंटीन के दौरान मैच फिट बनने के लिए मदद करेंगे। बताते चलें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारतीय टीम को चार टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसकी शुरुआत गुरुवार से एडीलेड में होनी है। पिंक बॉल से खेले जाने वाले इस डे-नाइट टेस्ट के बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग-डे टेस्ट होना है। तीसरा टेस्ट नये साल यानी 7 से 11 जनवरी के बीच इसी मैदान पर होगा। चौथा और अंतिम मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा में 15 से 19 जनवरी के मध्य होगा।
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।