
प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एक बार फिर से नाराजगी जताते हुए पांच जिलों के डीएम और पुलिस कप्तानों से जवाब-तलब कर लिया है. हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने सबसे ज़्यादा संक्रमण वाले पांच जिलों लखनऊ, कानपुर, मेरठ, गाज़ियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के डीएम और पुलिस प्रमुखों से हलफनामा दाखिल करने को कहा है.
विशेष इंतजाम करने के दिए निर्देश
अदालत ने इन सभी से पूछा है कि संक्रमण की रफ़्तार को कम करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं. कोर्ट ने यूपी सरकार से इन जिलों में स्थानीय प्रशासन के साथ विशेष इंतजाम किये जाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही इन जिलों में बाहर से आने वाले लोगों की जांच करने को भी कहा है.
कोर्ट ने मेडिकल सुविधाएं और जांच बढ़ाने को कहा
अदालत ने तल्ख़ टिप्पणी करते हुए कहा है कि संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर ऐसा लग रहा है कि यहां की पुलिस ठीक से अपना काम नहीं कर रही हैं. इन पांच जिलों में मास्क पहनने के नियमों का सौ फीसदी पालन कराना ज़रूरी हो गया है. अदालत ने पांचों जिलों के अफसरों से अगली सुनवाई पर संक्रमण और ठीक होने के आंकड़े भी पेश करने को कहा है. इसके साथ ही यूपी सरकार को मेडिकल सुविधाएं और जांच बढ़ाने को कहा है. कोर्ट ने चीफ सेक्रेट्री से भी पूरे यूपी में उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी है.
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।