
देशभर में इस वक्त लव जिहाद का मुद्दा सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मामले में संजय राउत ने कहा है कि पहले बिहार के नीतीश सरकार शादी के कारण धर्मांतरण के लिए कानून बनाए या इसे लव जिहाद करार दे। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार इस बारे में सोचेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिवसेना नेता संजय राउत का कहना है कि पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा इस मुद्दे को उठा रही है। पार्टी के कई नेता पूछ रहे हैं कि लव जिहाद के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार कब कानून बनाएगी।
सीएम उद्धव ठाकरे का कहना है कि अगर यूपी और मध्य प्रदेश की सरकार ऐसा कानून बनाती है। तो हम इस कानून का अध्धयन करेंगे। फिर इसके बारे में विचार करेंगे।
संजय राउत ने भाजपा का नाम लिए बिना इससे पहले यह भी कहा है कि देश में इस वक्त बेरोजगारी, आर्थिक मंदी और महंगाई सबसे अहम मुद्दे हैं लेकिन लगता है कि लव जिहाद ज्यादा अहम मुद्दा बन चुका है।
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।