बंगाल में चुनाव आ रहे इसलिए बीजेपी लव जिहाद के नाम पर लोगों को भड़का रही है

देशभर में इस वक्त लव जिहाद का मुद्दा सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

मामले में संजय राउत ने कहा है कि पहले बिहार के नीतीश सरकार शादी के कारण धर्मांतरण के लिए कानून बनाए या इसे लव जिहाद करार दे। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार इस बारे में सोचेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिवसेना नेता संजय राउत का कहना है कि पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा इस मुद्दे को उठा रही है। पार्टी के कई नेता पूछ रहे हैं कि लव जिहाद के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार कब कानून बनाएगी।

सीएम उद्धव ठाकरे का कहना है कि अगर यूपी और मध्य प्रदेश की सरकार ऐसा कानून बनाती है। तो हम इस कानून का अध्धयन करेंगे। फिर इसके बारे में विचार करेंगे।

संजय राउत ने भाजपा का नाम लिए बिना इससे पहले यह भी कहा है कि देश में इस वक्त बेरोजगारी, आर्थिक मंदी और महंगाई सबसे अहम मुद्दे हैं लेकिन लगता है कि लव जिहाद ज्‍यादा अहम मुद्दा बन चुका है।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।