
लखनऊ, 31 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरमप्रथम कैम्पसद्वारा आयोजितचार दिवसीयअन्तर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव ‘ओडिसी इण्टरनेशनल-2024’ का भव्यउद्घाटन आजसायं रंगारंगशिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के साथसी.एम.एस. कानपुररोड ऑडिटोरियममें सम्पन्नहुआ। मुख्यअतिथि केरूप मेंपधारे प्रदेशके मुख्यसचिव श्रीमनोज कुमारसिंह नेदीप प्रज्वलितकर इसअनूठे अन्तर्राष्ट्रीयमहोत्सव काविधिवत शुभारम्भकिया। इसअवसर परअपने संबोधनमें श्रीसिंह नेकहा किअंग्रेजी भाषापूरे विश्वमें अपनीपहचान बनाचुकी हैऔर यहभाषा हमेंएक नईविश्व संस्कृतिकी ओरले जारही है।आज केबदलते परिवेशमें हमेंअपनी मातृभाषाहिन्दी केसाथ-साथबच्चों कोअंग्रेजी साहित्यका भीज्ञान करानाआवश्यक है।उद्घाटनसमारोह मेंजहाँ एकओर सी.एम.एस. छात्रों नेभारतीय लोकगीतों काआलोक बिखरतेशिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों का समाँबाँधकर दर्शकोंको झूमनेपर मजबूरकर दियातो वहींदूसरी ओरविभिन्न देशोंसे पधारेप्रतिभागी छात्रों ने आत्मीयतापूर्ण माहौलमें एकअलग अंदाजमें अपनापरिचय प्रस्तुतकर सभीका दिलजीत लिया।विदित होकि ‘ओडिसीइण्टरनेशनल-2024’ का आयोजन 31 अगस्त से 3 सितम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोडऑडिटोरियम में किया जा रहाहै, जिसमेंअमेरिका, इंग्लैण्ड, रूस, नेपाल, श्रीलंका एवंदेश केविभिन्न प्रान्तोंसे पधारेलगभग 500 छात्रव विषयविशेषज्ञ प्रतिभागकर रहेहैं। ‘ओडिसीइण्टरनेशनल-2024’ की संयोजिकाएवं सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की वरिष्ठप्रधानाचार्या श्रीमती निशा पाण्डेय नेकहा कि ‘ओडिसी’एक खोजहै, एकयात्रा हैजिसके द्वाराहम छात्रोंमें छिपीप्रतिभा कोबाहर निकालनेका प्रयासकर रहेहैं। इससेपहले आजअपरान्हः सत्रमें एकप्रेस कान्फ्रेन्सका आयोजनकिया गयाजिसमें देश-विदेश सेपधारे प्रतिभागीछात्रों नेएक स्वरसे कहाकि यहसाहित्यिक महोत्सव विभिन्न सभ्यताओं, संस्कृतियोंव विचारोंका अनूठासंगम स्थलहै।
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।