सी.एम.एस. ड्राइवरों के लिए सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ, 14 अगस्त। सिटी मोन्टेसरीस्कूल द्वारा यातायातविभाग के सहयोगसे सड़क सुरक्षाएवं यातायात नियमोंके प्रति जागरूकताबढ़ाने हेतु एकविशेष कार्यशाला काआयोजन सी.एम.एस. गोमतीनगर एक्सटेंशन कैम्पसके ऑडिटोरियम मेंकिया गया, जिसमेंविद्यालय के लगभग 100 ड्राइवरों ने बड़ेउत्साह से प्रतिभागकिया। यह कार्यशालाछात्रों की सुरक्षाव सुविधा केमद्देनजर आयोजित की गईजिससे कि सी.एम.एस. के सभी ड्राइवरयातायात नियमों का पूर्णपालन करते हुएछात्रों के सुरक्षितआवागमन के प्रतिजागरूक एवं प्रतिबद्धरहें। इस कार्यशालामें यातायात इन्सपेक्टरश्री जयवीर सिंहने विशेष रूपसे पधारकर सी.एम.एस. ड्राइवरों को यातायातनियमों व सड़कसुरक्षा से जुड़ीसावधानियों व दिशा-निर्देशों से विस्तारसे अवगत कराया।

            कार्यशाला में सड़कसुरक्षा के महत्वपूर्णपहलुओं पर चर्चाकी गई, जिसमेंनवीनतम ट्रैफिक नियम, सुरक्षितड्राइविंग तकनीक, गति सीमाका पालन करनेका महत्व आदिविभिन्न महत्वपूर्ण पहलू शामिलथे। इसके अलावा, ड्राइवरों का बच्चोंके प्रति व्यवहार, गाड़ी के मेन्टीनेन्सकी महत्ता, ओवरस्पीडिंग, मानसून के मौसममें सावधानी, फर्स्टएड बाक्स कीउपलब्धता, छोटे बच्चोंएवं बालिकाओं कोगाड़ी में चढ़ानेव उतारने कीसावधानियाँ, ड्राइविंग के समयमोबाइल के इस्तेमालएवं पानमसाला खानेजैसे विषयों परविस्तार से गंभीरचर्चा हुई, साथही ड्राइवरों कोआवश्यक दिशा-निर्देशप्रदान किये गये।कार्यशाला के अन्तमें, सी.एम.एस. केट्रान्सपोर्ट विभाग की हेडश्रीमती शुचि गुप्ताने श्री जयवीरसिंह को हार्दिकधन्यवाद ज्ञापित करते हुएकहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों कीसुरक्षा हेतु सदैवजागरूक व सचेतहै। 

 

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।