
निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) नेता रामविलास पासवान के निधन के कारण रिक्त हुई राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव 14 दिसंबर को होगा. बिहार से ऊपरी सदन के सदस्य के तौर पर पासवान का कार्यकाल अप्रैल 2024 तक था. पासवान का आठ अक्टूबर को निधन हो गया. उपचुनाव के लिए अधिसूचना 26 नवंबर को जारी होगी मतदान 14 दिसंबर को होगा.
निर्धारित प्रावधानों के मुताबिक, मतगणना 14 दिसंबर की शाम में होगी. पासवान पिछले साल राज्यसभा उपचुनाव जीते थे. राजग के घटक भाजपा ने लोक जनशक्ति पार्टी के नेता को इस सीट की पेशकश की थी. केंद्रीय मंत्री भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद के 2019 के लोकसभा चुनाव जीतने उनके निचले सदन में जाने के बाद यह सीट रिक्त हुई थी. राज्यसभा में पासवान लोजपा के इकलौते सदस्य
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।