कोरोना महामारी की लड़ाई में पत्रकारों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया - कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह


भाजपा सरकार ने बिना जाति-धर्म पूंछे जनता तक सरकारी सुविधाएं पंहुचाईं-- कृषि राज्य मंत्री
■ भैंसायां रसूलाबाद कानपुर देहात में रामबहादुर सिंह भदौरिया ट्रस्ट द्वारा पत्रकार व कोरोना फाइटर सम्मान समारोह आयोजित
    घनश्याम सिंह,  वरिष्ठ पत्रकार
कानपुर देहात:भाजपा सरकार ने बिना जाति-धर्म पूंछे जनता तक सरकारी सुविधाएं पंहुचाईं,यह कथन कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह का है वे
 रसूलाबाद कानपुर देहात के ग्राम भैंसायां
में रामबहादुर सिंह भदौरिया ट्रस्ट द्वारा आयोजित पत्रकार व कोरोना फाइटर सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे,विभिन्न जनपदों से आये पत्रकारों व अन्य कोरोना फाइटरों को सम्मानित करने के उपरांत अपने संबोधन में दिबियापुर(औरैया) के विधायक व प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा बिना जाति धर्म पूंछे जनता को सरकारी सुविधाएं दी गईं,ऐसा पहली बार हुआ है,सरकार ने 36 हजार करोड़ देकर 86 लाख किसानों का सम्मान किया है,बेहतर उपज व किसान की आय दोगुनी करने के लिए किसानों को कृषि यंत्र प्रदान किये,उन्होंने कहा कि किसान हित के लिए केंद्र व प्रदेश की दोनों सरकारें संकल्पित हैं,कृषि राज्य मंत्री ने बताया कि किसानों के माल को पकड़ा नहीं जाएगा वह देश के किसी बाजार में अपना आनाज बेच सकता है,
कृषि राज्य मंत्री ने कोरोना महामारी की लड़ाई में पत्रकारों ने चिकित्सकों,सफाई कर्मियों,पुलिस आदि सरकारी कर्मचारियों के साथ महत्वपूर्ण योगदान दिया,उन्होंने लोक कलाकारों  की सांस्कृतिक प्रस्तुति की सराहना की,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी कानपुर देहात दिनेश चंद्र ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड -19 की लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है,जिस तरह हमने संयुक्त प्रयास से इसे नियंत्रित किया है उसी तरह हमें इसे जड़ से खत्म करने के लिए संकल्प लेना है,उन्होंने बताया कि सरकार तमाम कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनता को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रही है,उन्होंने जनसमुदाय से कोविड-19 के सरकारी दिशानिर्देशों के पालन का आवाहन किया,  
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने कहा कि अपराध नियंत्रण के सामाजिक सहयोग जरूरी है,उन्होंने आवाहन किया कि सभ्रांतजन कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए हमेशा जागरूक रहें,पुलिस अधीक्षक ने महिला सशक्तिकरण पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बिना महिला सशक्तिकरण के समाज की प्रगति सम्भव नहीं है,उन्होंने कहा की महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए सरकार ने तमाम कानून बनाये हैं,पुलिस अधीक्षक ने कोरोना से बचाव रखने के लिए सावधान किया, उन्होंने अपराध नियंत्रण व कोरोना की लड़ाई में पत्रकारों के योगदान का जिक्र करते हुए पत्रकारों से कलम का सदुपयोग करते रहने की सीख दी,कार्यक्रम को तमाम प्रशासनिक अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों ने संबोधित किया,इस मौके पर  विभिन्न जनपदों से आये पत्रकारों को सम्मानित किया गया,अंत में कार्यक्रम के संयोजक व वरिष्ठ भाजपा नेता रामकृपाल सिंह भदौरिया ने समस्त  अतिथियों का आभार जताया।।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।