हार्दिक बधाइयां

समाज की बेटी सुश्री रश्मि पाल, बीटेक (आईटी) का चयन एचसीएल नोएडा द्वारा कैंपस सेलेक्शन में किया गया था। उसके बाद वह टेक महेंद्रा में चली गईं, उसके बाद वह अनुबंध के आधार पर सीआरआईएस (रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र) में शामिल हो गईं। इस बीच उन्होंने दो बार जीएटी क्वालिफाई किया। जीएटी स्कोरिंग, सर्वोत्तम प्रयासों और अच्छे व्यवहार के आधार पर उन्होंने दिल्ली में सीआरआईएस में असिस्टेंट साफ्टवेयर इंजीनियर का चयन किया है। उन्हें पिछले साल 2022 में सीआरआईएस में द्वितीय श्रेणी अधिकारी के रूप में चुना गया था। प्रिय रश्मि को उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनायें।

प्रस्तुति: प्रदीप जी पाल, वरिष्ठ पत्रकार, लखनऊ

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।