डॉ महेश चन्द्र शुक्ल का कमला शंकर अवस्थी हिन्दी सेवी सम्मान से अलंकृत करते हुए सारस्वत सम्मान किया गया

छन्द रामायण के रचयिता का सारस्वत सम्मान निराला शिक्षा निधि भारती परिषद उन्नाव की ओर से डा0 शिवमंगल सिंह सुमन हिन्दी भवन के सभागार में हिन्दी दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति जी द्वारा आदर प्राप्त छन्द रामायण छन्द भागवत छन्द गीता छन्द गोरखनाथ पुराण आदि चालीस से अधिक ग्रन्थों के रचयिता डॉ महेश चन्द्र शुक्ल का कमला शंकर अवस्थी हिन्दी सेवी सम्मान से अलंकृत करते हुए सारस्वत सम्मान किया गया। जनपद के वरिष्ठ हिन्दी साहित्यकारों ने हिन्दी को राष्ट्र भाषा बनने में आरहे अवरोधों के बारे में अपने बहुमूल्य विचार प्रस्तुतकिये।उक्त समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार राम प्रसाद वर्मा सरस तथा वरिष्ठ पत्रकार राजेश शुक्ल जी को भी सम्मानित किया गया। संचालन वरिष्ठ साहित्यकार डॉ राम नरेश कुशवाहा जी ने किया तथा समारोह के आयोजक तनुज अवस्थी जी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।