कम्युनिटी एंपावरमेंट फेडरेशन CEF के कार्यालय  का उदघाटन, Gurugram

कम्युनिटी एंपावरमेंट फेडरेशन CEF के कार्यालय  का उदघाटन  श्री राजीव कुमार पाल, श्री आर एन पाल, श्री बी एस बघेल, श्री एम एल पाल, श्री अशोक पाल, श्री मनोज पाल व सभी प्रतिभागियों द्वारा फीता काटकर दिनांक 7 मई, 2023 को किया गया.

यह ऑफिस D - 49 विपुल वर्ल्ड, सेक्टर 48 सोहना रोड, Gurugram पर है.

उसी ऑफिस में पुस्तकालय का उद्घाटन 8वीं की छात्रा बिटिया पूनम पाल द्वारा किया गया.

उद्घाटन उपरांत गुरुग्राम में CEF के मानक अनुसार जिले स्तर की मीटिंग हुई. जिसमे गुरुग्राम में अगले एक माह में पूरा किये जाने वाले कार्यों को स्वयं गुरुग्राम के लोगों ने निर्धारित किया.

कार्यक्रम की शुरुवात करते हुए  मुख्य आयोजक श्री बी एस बघेल जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया.

श्री अशोक पाल जी ने सभी प्रतिभागियों से अपना संक्षिप्त परिचय ( नाम, व्यवसाय व शहर का नाम, जहाँ से हैं ) वा अपना शिक्षा, व्यवसाय वा सामाजिक विकास हेतु अपना सुझाव देने की अपेक्षा की.
उनसे यह भी अपेक्षा की गई की वे गुरुग्राम में समाज की वर्तमान स्थिति वा इसमें परिवर्तन लाने हेतु जरुरी लक्ष्यों पर प्रकाश डालें.

इस कार्यक्रम में गुरुग्राम , पलवल, सोहना, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद,मथुरा  से आए समाज के करीब 55 लोग शामिल हुए और सभी लोगो ने अपने विचार व्यक्त किये.

 इस अवसर पर, श्री राजीव कुमार पाल व श्री आर एन पाल जी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में अपने अनुभवों से सभी सहभागियों का मार्गदर्शन किया व CEF के उद्देश्यों पर विस्तार से बात की.

श्री एम एल पाल जी ने CEF के लिए अपना हर तरह से सहयोग का आश्वासन दिया व समाज के विकास हेतु जरुरी कार्यों पर विस्तार से चर्चा की.

श्री बी एस बघेल जी सामाजिक एकता वा अपने अधिकारों को पहचानने पर बल दिया.

दिल्ली से आए श्री संजय होलकर जी ने अपने स्कूल में समाज के बच्चो को फ्री एजुकेशन देने की बात कही.

करीब-करीब सभी ने अपना हर तरह से सहयोग करने की बात कही.

कार्यक्रम में अन्य उपस्थित लोगों में श्री मनोज पाल, श्री राम कुमार पाल, श्री राम किशन, श्री प्रेम सिंह , श्री श्याम लाल बघेल, श्री सचिन पाल, श्री टेक चंद बघेल , श्री चंद्रेश पाल, श्री रमेश बर्मा, श्री श्रीनिवास बघेल, श्री रमेश पाल, डाक्टर श्री रमेश जी, श्री राम सिंह पाल , श्री के पी सिंह, श्री पूरन बघेल, श्री राम बहादुर पाल, श्री धर्मेंद्र पाल, श्री मदन पाल, श्री अनिल पाल,  श्री भगवान दास, श्री प्रभात बघेल, श्रीमती सर्वेश बघेल, श्री रविंदर पाल, श्री विजय पाल, श्री जय भगवान पाल, श्री रोहित पाल, श्री महात्मा  प्रसाद पाल, श्री साबू दुर्गे, श्री मोहर सिंह, श्री वाई एस सागर, श्री जगन्नाथ बघेल, श्री सतबीर बघेल, श्री राधे लाल धनगर, श्री राधे श्याम , श्री हर्ष पाल, श्री जे बी पाल, श्री आर के पाल, श्री जितेंद्र पाल, श्री महेंद्र पाल,श्री भारत कुमार, श्री रमेश पाल , श्री रवि बघेल, आदि लोग रहे.

इस मीटिंग में गुरुग्राम के लोगों ने अपने शहर में एक माह में पूरा करने हेतु निम्न 7 लक्ष्य निर्धारित किए -

1. प्रत्येक प्रतिभागी कक्षा 9 से ऊपर के 10-10 विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य निर्धारण हेतु चिन्हित करेगा. बच्चे का लक्ष्य और लक्ष्य को पूरा करने हेतु जरुरी साधन पर काम करेगा.

2. गुरुग्राम में प्रारंभिक स्तर पर 10 मजदूरों का श्रमिक कार्ड बनवाया जाएगा.

3. समाज के लोग कम से कम चार होम मीटिंग करेंगे.

4. पुस्तकालय में कम से कम 20 नई दुर्लभ पुस्तके बढाई जाएंगी, जिन्हें समाज को पढ़ने की आवश्यकता है,

5. अगले माह गुरुग्राम के मेधावी बच्चों वा बच्चियों को सम्मानित किया जाएगा.

6. अगली प्रत्येक मीटिंग में अपने घर से कम से एक महिला को लेकर आएंगे, जिससे समाज का सम्पूर्ण विकास संभव है.

7. दिल्ली-एनसीआर के बिजिनेस-पर्सन  आपस में महीने में एक दिन मिलकर एक दूसरे को सहयोग, बिजिनेस आइडिया आदि शेयर करने पर चर्चा करेंगे.

इन  लक्ष्यों को पूरा करने हेतु लोग स्वयं आगे आएं और उन्होंने स्वयंसेवियों की टीमे बनाई जो शिक्षा, बिजिनेस वा सामाजिक कार्यों के लक्ष्यों पर काम करेंगी. कई नयी प्रतिभाए वा युवा साथी आगे आए, जिन्होने अपना हर तरह का योगदान देने की इच्छा व्यक्त की.

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।