अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव के तीसरे दिन फिल्म व टीवी कलाकार देव जोशी व अनिरुद्ध दवे ने बढ़ाई समारोह की रौनक

लगभग 12 हजार छात्रों ने आज देखी शिक्षात्मक बाल फिल्में
लखनऊ, 12 अप्रैल। सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किये जा रहे 12वें अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2023) के तीसरे दिन लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों से पधारे लगभग 12,000 छात्रों ने शिक्षात्मक बाल फिल्में देखी। इससे पहले, दीप प्रज्वलन समारोह के साथ बाल फिल्मोत्सव के चौथे दिन का बिधिवत शुभारम्भ हुआ। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी के साथ वरिष्ठ पत्रकार श्री भूपेन्द्र पाण्डेय एवं फिल्म व टीवी कलाकार देव जोशी व अनिरुद्ध दवे ने दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर श्री भूपेन्द्र पाण्डेय, देव जोशी व अनिरुद्ध दवे ने अपने संबोधन में बच्चों को अच्छी शिक्षात्मक फिल्में देखने को प्रेरित किया। इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 104 देशों की 612 शिक्षात्मक बाल फिल्में निःशुल्क दिखाई जा रही हैं।
‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव के अन्तर्गत हजारों बच्चों ने आज द गोल्ड चेन, अहिल्याबाई होल्कर, न्यू शूज, स्वच्छता का अविष्कार, फ्री टु फ्लाई, रिल्पान्सबिलिटी, माई गार्डेन, सही राह, गुलाबी नोट, व्हेन यू वर वाइल्ड, स्पार्क ऑफ लाइफ, समर टिअर्स, रोबोट मॉम, ट्रुथ बी टोल्ड, बड़े काम की चीज, डाल्फिन ब्वाय, सेट मी फ्री, पछतावा, मीठी नींद, गान विद द डान्स, हैप्पी होम, बापू की घड़ी, सेव द डार्कनेस, जिम्मेदारी, गुड एण्ड स्मार्ट, माई नेम इस फियर, अंगुलिमाल, डेस्टिनी, बटरफ्लाई, फरिश्ता, माई ओनली सनशाइन, विद्या, माई लगान लव, ड्रीम फ्रिज एवं आओ दोस्ती करें आदि अनेकों मनोरंजन से भरपूर उत्कृष्ट फिल्मों का आनन्द उठाया। फिल्म देखने के बाद अधिकांश छात्रों की प्रतिक्रिया थी कि विद्यालय में नैतिक शिक्षा के पीरियड को तो हम हंसी में उड़ा देते हैं लेकिन इस प्रकार मनोरंजन के माध्यम से छात्रों को जीवन मूल्यों का ज्ञान देने का यह तरीका अत्यन्त प्रशंसनीय है।
सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में फिल्म व टीवी कलाकार देव जोशी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि शिक्षात्मक फिल्में बालकों के कोमल मस्तिष्क पर सकारात्मक व गहरा प्रभाव डालेंगी और उनमें महान बनने के विचार पैदा करेंगी। फिल्म व टीवी कलाकार अनिरुद्व दवे ने कहा कि सी.एम.एस. का यह अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल छात्रों व युवा पीढ़ी को शिक्षाप्रद फिल्मों के माध्यम से अच्छाई की राह पर बढ़ने की प्रेरणा दे ही रहा है।
इस अवसर पर प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि बाल फिल्मों का यह महोत्सव सिर्फ लखनऊ के ही नहीं अपितु प्रदेश व देश के बच्चों को भी नैतिकता व चारित्रिक उत्थान का पाठ पढ़ा रहा है। छोटी-छोटी बातें भी बच्चों के दिमाग पर बहुत असर डालती हैं। बाल फिल्मों का यह महोत्सव बच्चों को अच्छे अच्छे विचारों से परिपूर्ण करने में खूब सफल हो रहा है। डा. जगदीश गांधी ने प्रिय जय जगत को ईश्वर का उपहार तथा मानव जाति का गौरव बनने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर जय जगत के दादी-दादी श्रीमती उमा जी पाल तथा प्रदीप जी पाल ने डा. गांधी के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया। फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर श्री आर. के. सिंह ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को बाल फिल्मोत्सव में दिखाई जा रही शिक्षात्मक व प्रेरणादायी बाल फिल्मों को देखने को प्रेरित करें।
Congratulations
Pradeep ji Pal
www.palworldtimes.com
Whatsapp : 9839423719
Thanks
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।