पाल विकास सेवा समिति, औरैया में इटावा के समाजसेवी अनिल कुमार धनगर  को विशेष रूप से सम्मानित किया गया  


औरैया 20 मार्च। पाल विकास सेवा समिति, औरैया, उत्तर प्रदेश के द्वारा मेधावी छात्र एवं समाजसेवी सम्मान समारोह का आयोजन 19 मार्च 2023 को किया गया। समारोह का उद्घाटन मातुश्री अहिल्या बाई होल्कर के भव्य चित्र के समक्ष दीप जलाकर तथा पुष्प अर्पित करके हुआ। इस अवसर पर इटावा के वरिष्ठ समाजसेवी श्री अनिल कुमार धनगर को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
    इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री नाथू राम धनगर, पूर्व कमिश्नर, 
श्री बैजनाथ सिंह पाल, श्री अनिल कुमार धनगर, इटावा, डाॅ. कप्तान सिंह धनगर, डा. मजिस्तर सिंह पाल, डिवियापुर ने समारोह में अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किये। 
    श्री अनिल कुमार धनगर ने इस अवसर पर आयोजकों के प्रति अपना सादर आभार समिति के पदाधिकारियों संरक्षक श्री राजाराम पाल, श्री लाखन सिंह पाल, अध्यक्ष श्री आनंद कुमार धनगर, संयोजक श्री तारा सिंह पाल संचालक श्री भूपसिंह पाल, पीटीआई, समिति आदि के प्रति प्रकट किया।
विश्व पाल, मीडिया प्रभारी

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।