
लखनऊ 16 मार्च। जय जगत फाउण्डेशन द्वारा महान होल्कर राजवंश के संस्थापक, महान यौद्धा एवं समाज सुधारक महाराजा मल्हार राव होल्कर की जयन्ती के अवसर पर पारिवारिक एवं विश्व एकता संगोष्ठी का आयोजन संस्था के प्रधान कार्यालय में आज किया गया।
इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध कवि श्री पहुंची लाल धनगर, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, उ.प्र. से पधारकर दीप जलाकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर एडवोकेट उमेश पाल सहित महान दिवंगत आत्माओं को पुष्पाजंलि अर्पित की गयी। कार्यक्रम का संचालन शैक्षिक एवं आध्यात्मिक चिन्तक श्री प्रदीपजी पाल द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि श्री पहुंची लाल धनगर ने इस अवसर बताया कि महाराजा मल्हार राव होल्कर का जन्म 16 मार्च, 1693 को चरवाहों के बेहद गरीब परिवार में पुणे जिले में हुआ था। आपकी वीरता तथा शौर्य की सच्ची गाथा सदैव वर्तमान तथा भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है, तथा युगों-युगों तक रहेगी। प्रसिद्ध कवि सूरज जौनपुरी ने गीत के द्वारा तथा शायर सरवर लखनवी ने प्रेरणादायी शायरियों के द्वारा महान यौद्धा महाराजा मल्हार राव होल्कर के प्रति श्रद्धा सुमन प्रकट किया। मुख्य अतिथि विख्यात लेखक श्री छदामी लाल पाराशर द्वारा लिखित पुस्तक ‘अभी भी देर नहीं’ कवि सूरज जौनपुरी का सादर भेंट की।
इस अवसर पर श्री प्रदीपजी पाल ने कहा कि एक सैनिक से कैसे एक युवा ने महाराजा के रूप में ख्याति प्राप्त की, इस बहादुरी के जज्बे तथा जुनून को युवाओं में भरने के लिए उनकी जयन्ती घर-घर तथा सार्वजनिक रूप से मनायी जानी चाहिए।
विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सर्वेश पाल ने कहा कि महाराजा मल्हार राव होल्कर लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर जैसी महान नारी शासिका के व्यक्तित्व को विकसित करने के प्रमुख प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं। उन्होंने युवाओं से जय जगत अभियान से जुड़ने की अपील की।
इस अवसर पर शिकोहाबाद के सुखविन्दर सिंह ने प्रेरणादायी वीडियाग्राफी करने में हार्दिक सहयोग दिया। बच्चों भूमि, इशु तथा प्रिय जय जगत ने गीतों के माध्यम से अपना सम्मान महाराजा मल्हार राव होल्कर के प्रति प्रकट किया। अन्त में वरिष्ठ समाजसेवी श्री श्रीराम पाल तथा श्रीमती उमाजी पाल ने सभी के प्रति सादर धन्यवाद प्रकट किया। सभी को पारिवारिक एकता का पम्पलेट तथा हरि कमल दर्पण साप्ताहिक समाचार पत्र की प्रतियां सादर भेंट की गयी।
भवदीय
विश्व पाल, मीडिया प्रभारी
वाट्सअप 9839423719, 9335554711
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।