प्रिय जय जगत के प्रथम जन्म दिन के अवसर पर पारिवारिक व विश्व एकता  सत्संग का आयोजन किया गया


लखनऊ 7 मार्च। जय जगत फाउण्डेशन द्वारा श्रीमती नीतू सिंह पाल एवं श्री विश्व पाल के सुपुत्र तथा श्रीमती उमाजी पाल, श्री प्रदीप जी पाल के सुपौत्र प्रिय जय जगत के प्रथम जन्म दिन पर पारिवारिक व विश्व एकता सत्संग का आयोजन 7 मार्च 2023 को सफलतापूर्वक किया गया। समारोह का शुरूआत लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर सहित अन्य पूज्यनीय अवतारों तथा महापुरूषों के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्जवलन तथा पुष्पांजलि अर्पित करके हुआ। समारोह में दिवंगत एडवोकेट श्री उमेश पाल सहित अन्य दिवंगत हस्तियों को पुष्पांजलि अर्पित की गयी।  
    समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे इंदौर, मध्य प्रदेश के श्री कमलेश पाल, अध्यक्ष, अखिल भारतीय महासभा, इंदौर युवा मोर्चा ने कहा कि प्रिय जय जगत को उसके दादीजी, दादाजी, माता व पिता बड़े लाड़-प्यार से ही नहीं वरन् चरित्र निर्माण, पारिवारिक एकता एवं भारतीय संस्कारों के उच्च विचारों से बड़े ही मनोयोगपूर्वक संवार रहे हैं। विशिष्ट अतिथि श्री ओम प्रकाश पाल ने कहा कि परमपिता परमात्मा से हमारी प्रार्थना है कि प्रिय जय जगत धरती का प्रकाश बने। वह मानव जाति के लिए ईश्वर का वरदान एवं मानव जाति का गौरव बने।
    इस अवसर शैक्षिक एवं आध्यात्मिक चिन्तक प्रदीपजी पाल ने बताया कि यदि हमें धरती पर शैतानी सभ्यता की जगह आध्यात्मिक सभ्यता स्थापित करनी है तो इसके लिए शिक्षा के द्वारा तीन क्षेत्रों को तराशना होगा। पहला क्षेत्र - इस युग के अनुरूप ‘शिक्षा’ होनी चाहिए (अर्थात शिक्षा केवल भौतिक नहीं वरन् भौतिक, सामाजिक तथा 
आध्यात्मिक तीनों की संतुलित शिक्षा), दूसरा क्षेत्र - धर्म के मायने साधारणतया समझा जाता है कि मेरा धर्म, तेरा धर्म, उसका धर्म। धर्म के सही मायने है - ईश्वर एक है, धर्म एक है तथा मानव जाति एक है। तीसरा क्षेत्र - सारे विश्व में कानूनविहीनता बढ़ रही है। बच्चों को बचपन से कानून पालक तथा न्यायप्रिय बनने की सीख देनी चाहिए। आगे उन्होंने आगे बताया कि पारिवारिक एकता तथा जय जगत-वसुधैव कुटुम्बकम् के विचार इस युग की सबसे बड़ी आवश्यकता है।    
    प्रसिद्ध कवि सूरज जौनपुरी ने कविता के माध्यम से लाडले जय जगत के शुभ प्रथम जन्म दिन पर उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक आशीर्वाद दिया। वरिष्ठ समाज सेवी श्रीराम पाल ने सभी का हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर सुनील पाल, श्रीमती स्मिता पाल, श्रीमती अंशु पाल, श्री सुधीर पाल, श्रीमती एकता पाल, श्री अनिल बाइपेई आदि ने नन्हें जय जगत को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर बच्चों अंशिका, इशु, आयुष, भूमि, कीटू ने प्रेरणादायी कविताओं के माध्यम से जय जगत को शुभकामनायें दी। 
    श्रीमती उमाजी पाल ने सभी हार्दिक आभार प्रकट किया। सभी को पारिवारिक एकता का पम्पलेट तथा हरि कमल दर्पण साप्ताहिक समाचार पत्र की प्रतियां सादर भेंट की गयी। श्री कमलेश पाल ने इंदौर से प्रकाशित पाल बघेल वैवाहिक परिचय पत्रिका/वाटिका 2022 भेंट की। साथ प्रदीप जी ने उन्हें शिकोहाबाद, फिरोजाबाद से प्रकाशित पत्रिका सादर भेंट की। 
    सभी ने एक-दूसरे को शुभ होली तथा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक बधाइयां दी। 
भवदीय
विश्व पाल, मीडिया प्रभारी
लखनऊ वाट्सअप 9335554711

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।