होली पर्व के सुअवसर पर पारिवारिक व सामाजिक एकता समारोह पिड़ारी, सैफई, इटावा मेें सफलतापूर्वक आयोजन हुआ

होली पर्व के सुअवसर पर पारिवारिक व सामाजिक एकता समारोह
पिड़ारी, सैफई, इटावा मेें सफलतापूर्वक आयोजन हुआ
इटावा मार्च। लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर सेवा संस्थान, ग्राम पिड़ारी, पो. सैफई, इटावा, उत्तर प्रदेश मेें होली पर्व के सुअवसर पर पारिवारिक व सामाजिक एकता समारोह सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। समारोह का शुरूआत लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर के भव्य तथा विशाल मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलन तथा फूलों की माला पहनाकर हुआ।
शैक्षिक चिन्तक तथा एडीटर इन चीफ पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज चैनल प्रदीपजी पाल ने समारोह का संचालन कुशलतापूर्वक किया। प्रसिद्ध कवि श्री पहुंची लाल धनगर, शिकोहाबाद ने अपनी कविताओं के द्वारा सभी में भरपूर उत्साह भरा। श्री पहुंची लाल ने एक हजार एक सौ रूपये की धनराशि मातुश्री के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भेंट की।
समारोह के मुख्य अतिथि संरक्षक श्री योगेश प्रताप सिंह बघेल, वरिष्ठ समाजसेवी, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता, फिरोजाबाद, उ.प्र. तथा अध्यक्षता ग्राम प्रधान, पिड़ारी श्रीमती सरिता देवी ने की। संस्थान के संस्थापक श्री अभय राम बघेल ने सभी को आशीर्वाद दिया। संस्थान के प्रबन्धक तथा संयोजक प्रसिद्ध समाजसेवी श्री अनिल बघेल एवं श्रीमती सुनीता बघेल ने सभी के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया।
समारोह में युवा विपिन बघेल, इटावा, श्री होशियार सिंह तथा श्री रूस्तम सिंह विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह में भारी संख्या में ग्रामीण तथा शहरी परिजनों ने शामिल मातुश्री के लोक कल्याणकारी विचारों में जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
प्रबन्धक श्रीमती सुनीता बघेल तथा श्री अनिल धनगर ने श्री प्रदीपजी पाल को मातुश्री का चित्र सादर भेंट किया।
अन्त में प्रयागराज के एडवोकेट श्री उमेश पाल, दो शहीद सिपाही तथा लखनऊ के धर्मेन्द्र पाल की हत्या के प्रति शोक प्रकट किया गया। सभी दो मिनट का मौन धारण करके दिवंगत आत्माओं को अपनी श्रद्धाजंलि दी।
सभी को पारिवारिक एकता का पम्पलेट तथा हरि कमल दर्पण साप्ताहिक समाचार पत्र की प्रतियां सादर भेंट की गयी।
भवदीय
विश्व पाल, मीडिया प्रभारी
लखनऊ वाट्सअप 9335554711
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।