दिवंगत धर्मेंद्र पाल एवं दिवंगत उमेश पाल, के हत्यारों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करते हुए शीघ्र अतिशीघ्र न्याय दिलाने की मांग

आज दिनांक 28-2-2023 को ओसीआर बिल्डिंग, ए ब्लॉक 904 में "राष्ट्रवादी अहिल्याबाई होलकर मोर्चा" के तत्वाधान में दिवंगत धर्मेंद्र पाल एवं दिवंगत उमेश पाल, के हत्यारों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करते हुए शीघ्र अतिशीघ्र न्याय दिलाने की मांग पर चर्चा हुई । उपस्थित सदस्यों द्वारा पुष्प अर्पित करने के उपरांत दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया एवं शाम 5:00 बजे ,आयोजित कार्यक्रम , की रूपरेखा तय की गई जिसमें पाल समाज के सभी संगठनों, राजनेताओं, वकीलों एवं समाज सेवियों द्वारा राष्ट्रीय लोक दल कार्यालय से गांधी प्रतिमा तक कैंडल मार्च , निकालकर सरकार को ज्ञापन सौंपा गया ।
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।