
प्रयागराज 16 फरवरी। बहुजन समाज पार्टी में उलटफेर जारी है। स्थानीय निकाय चुनाव व लोक सभा के चुनाव के मद्देनजर बीएसपी प्रमुख मायावती ने एक बार फिर बसपा संगठन में फेर बदल करते हुए प्रयागराज व मिर्जापुर मण्डल का अशोक गौतम को मुख्य जोन इंचार्ज बनाया है।
गौरतलब है कि बसपा प्रमुख द्वारा प्रयागराज व मिर्जापुर मण्डल संगठन में फेरबदल किया जाना उनकी दूरगामी राजनैतिक परिस्थितियों के मद्देनजर किया है ।
अशोक गौतम को मुख्य जोन इंचार्ज बनाये जाने पर गुलाब चमार, चिंतामणि वर्मा, संतोष हेला, हरिश्चन्द्र कुरील, रामबृज गौतम, गुलाब गौतम, रंजीत दास, शिव बरन पासी, आमिर हमजा, निहाल अहमद, डा. एसपी सिद्धार्थ, जगदम्बा कुशवाहा, समरजीत चौधरी, मनोज कुशवाहा सहित सैकड़ों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।