ग्रीनमेन विजय पाल बघेल ने भारत में वनों के बाहर  वृक्ष कार्यक्रम ने विशेष रूप से भाग लिया


लखनऊ 31 जनवरी। ग्रीनमेन विजय पाल बघेल ने भारत में वनों के बाहर वृक्ष कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में 31 जनवरी 23 को हिल्टन होटल, लखनऊ में विशेष रूप से भाग लिया। यह कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय विकास के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी (यूएसएआईडी) द्वारा शुरू किया गया है। 
    इस भव्य वृक्ष कार्यक्रम का श्री जान स्मिथ (कार्यवाहक उप मिशन निदेशक, यूएसएआईडी), डा. अरूण सक्सेना, एमओईएफ और सीसी, यूपी, राज्यमंत्री श्री केपी मलिक, एड. ने सम्मिलित रूप से इस कार्यक्रम की शुरूआत की। एडिशनल मुख्य सचिव यूपी श्री मनोज सिंह (आईएएस), सचिव श्री आशीष तिवारी (आईएफएस), पीसीसीएफ सुश्री ममता सुनील दुबे (आईएफएस) आदि ने वृद्वा कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालकर सभी को प्रेरित किया। 

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।