पाल एकता मंच का सपना   *कश्मीर से कन्याकुमारी तक अपना

 पाल एकता मंच का सपना 
 *कश्मीर से कन्याकुमारी तक अपना????

पाल एकता मंच की सोच जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक औऱ असम से लेकर गुजरात तक के गड़रिया समाज एक हो ,हर राज्य के हर जिले में पाल एकता मंच का अध्यक्ष होगा।
????पाल एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अच्छे लाल पाल का सपना अब पूरा होने लगा है , आज 5से 6राज्यो में पाल एकता का विस्तार हो चुका है , इसके अलावा विदेशों में कई देश से जुड़ चुके है , वह दिन दूर नही जब हर राज्य के हर जिले में अध्यक्ष होगा ,
 ????पाल एकता मंच के  राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हर सदस्य शिक्षित और समझदार है , गड़रिया समाज के हित में हर कार्यक्रम होते है , 
????पाल एकता मंच ने अपनी पहचान मात्र 3 सालों में 5 से 6राज्यो में बनाई हैं ,
 ????पूरे लॉक डाऊन में  पाल एकता मंच ने कई राज्यो में महीने भर लोगो को खाना मुहैया कराया हैं । और जिस तरह के वेबिनार हुए हैं , गड़रिया समाज मे एक नई पहचान छोड़ी हैं , चाहे शिक्षा के क्षेत्र हो , भारतीय संस्कृति का हो , व्यापार का क्षेत्र हो , या समाज के युवाओं का कैरियर मार्गदर्शन, महिला सशक्तिकरण का प्रोग्राम  या कवि सम्मेलन,भारतीय संस्कृति के हर पहलू को पाल एकता मंच कार्य कर रहा है। सभी वेबिनार सफल रहा है,
समय समय पर समाज को नई दिलाने का काम कर रहे हैं ,

आप सब पाल एकता मंच के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए गडरिया समाज का इतिहास व समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों द्वारा किए गए सामाजिक कार्य की जानकारी के लिए  वेवसाइट www.palektamanch.com पर जाकर जानकारी ले सकते है।
हर प्रोग्राम youtube औऱ फ़ेसबुक पर सीधा प्रसारण किया जाता  हैं,
????आज पाल एकता मंच से हर राज्य की महिलाए जुड़ रही हैं ,इस मंच में महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं, आज रास्ट्रीय प्रवक्ता पद  से लेकर , अध्यक्ष ,सचिव पद पर जुडकर समाज की सेवा कर रही हैं ,
????पाल एकता मंच में 25 साल के बाद के युवाओं और युक्तियो को जोड़ रहे है। आज समाज के युवाओं के कैरियर के लिए काउंसिलिंग करा रहे है ,युवाओं को समय समय पर शिक्षा के क्षेत्र में मार्गदर्शन करने का काम कर रहे हैं । ????
????पाल एकता मंच में गड़रिया समाज के हर वर्ग के लोग जुड़कर समाज की सेवा करना चाहते है , चाहे डाक्टर हो,इंजीनियर, एडवोकेट, शिक्षक, पत्रकार, उद्योग पति, समाजसेवी , हर वर्ग से लोग आ रहे है ,
पाल एकता मंच के दरवाजे समाज की सेवा करने वालों के लिए खुला है , ????
पाल एकता मंच समाज मे हर तरह से सेवा करने के लिए निरन्तर आगे बढ़ रहा है , ????
????आओ गड़रिया समाज को साफ, सुथरा और एक धागे में पिरोने के लिए एक साथ  पाल एकता मंच के साथ आये , ????
नाम नही सिर्फ काम से पहचान 

????????धन्यवाद जी????????

 श्याम शंकर पाल 
 प्रान्तीय अध्यक्ष हरियाणा 
 हरिकमल दर्पण 
 9891441417

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।