ऑल इंडिया धनगर महासभा द्वारा शामली धनगर मुद्दे पर शामली एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

ऑल इंडिया धनगर महासभा द्वारा शामली धनगर मुद्दे पर शामली एसडीएम को ज्ञापन सौंपा तथा शासन से मांग की गई धनगर की हमारी जो लड़ाई काफी समय से चल रही है शासन उत्तर प्रदेश में धनगर के प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहे हैं आते हैं धनगर समाज के लोग मांग करते हैं कि हमारे धनगर प्रमाण पत्र जल्दी से जल्दी बनाने बनाए जाए ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय सचिव शेखर पाल जिला अध्यक्ष प्रिंस धनगर विकास नगर सचिन पाल नरेंद्र पाल संजीव पाल मनोज कुमार पाल

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।