जम्मू: आंतकियों के मददगारों को हीरानगर सेक्टर लेकर आई पुलिस, यहीं से उठाए थे हथियार

 कश्मीर के जवाहर टनल से 23 सितंबर को गिरफ्तार आतंकियों के दो मददगारों यानी ओजीडब्लू (ओवर ग्राउंड वर्कर्स) को कश्मीर पुलिस बुधवार को जम्मू के हीरानगर सेक्टर लाई. पुलिस आतंकियों के इन दोनों मददगारों को उस जगह पर लेकर गयी, जहां से इन दोनों ने हथियार उठाये थे.

 

दरअसल, 23 सितंबर को जवाहर टनल के पास कश्मीर पुलिस ने एक ट्रक से निसार अहमद और समीउल्लाह को गिरफ्तार किया था. पुलिस को उनके पास है कुछ हथियार भी मिले थे. पूछताछ के दौरान इन दोनों ने कबूला है कि यह हथियार उन्होंने जम्मू के कठुआ जिले के हीरानगर के कूटा इलाके से उठाए थे.

 

पूछताछ में दोनों ने यह भी कबूला कि यह हथियार पाकिस्तान में एक ड्रोन के जरिए गिराए थे. कश्मीर पुलिस इन दोनों ओजीडब्ल्यू को मौका मुआयना कराने के लिए हीरानगर सेक्टर लेकर आई थी.

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।