
6.11.2022 रविवार को सर्व समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट ग्राउंड जनपद अंबेडकर नगर में प्रातः 6.30 बजे से 8.00 बजे तक मासिक कैडर बेस बैठक का सुभारंभ मिशन के ध्वज बंदना से किया गया जिसके दौरान ब्यायाम-योगासन व बौद्धिक संबोधन के पश्चात ध्वज संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन संपन्न हुआ।इस अवसर पर सर्व सेवा प्रमुख ज्ञान जी ने ब्यायाम-योगासन व बौद्धिक कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे हम लोग शारीरिक एवं मानसिक रूप से निरोग रहने के साथ -साथ सामाजिक, राष्ट्रवादी एवं लोकतांत्रिक मूल्यों से भी मजबूत होते चले जायेंगे जो एक सभ्य नागरिक व ब्यक्ति के लिए अति आवश्यक है। इसके बाद बैठक में उपस्थित सर्वश्री श्याम राज वर्मा, परशुराम पटेल,राम निहाल निषाद,तनुज निषाद,राम तीर्थ वर्मा, अनिल कुमार पटेल,राम चरित्र वर्मा,शिव प्रकाश,अनुष्का पटेल ने भी अपने- अपने विचार प्रकट करते हुए इस तरह की नियमित बैठकें आयोजित किए जाने की आवश्यकता प्रकट की।
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।