प्रतिभा सम्मान समारोह में जानी-मानी कवित्री श्रीमती पद्मावती बघेल को सम्मानित किया गया

मथुरा, उत्तर प्रदेश 30 अक्टूबर। आल इंडिया धनगर समाज महासंघ (मथुरा) द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में जानी-मानी कवित्री श्रीमती पद्मावती बघेल को सम्मानित किया गया। इस अत्यन्त ही प्रेरणादायी तथा सफल आयोजन में धनगर समाज महासंघ द्वारा अति मेधावी छात्र-छात्राओं को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।