
Agra , Uttar Pradesh : 20अगस्त 2022 को माध्यमिक विद्यालय बालक वर्ग 15 की 17 वर्षीय सब जूनियर व जूनियर नेहरू हॉकी प्रतियोगिता एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर आयोजित की गई। प्रतियोगिता का का शुभारंभ सरदार जगदीप साहनी व अमरजोत साहनी ने संयुक्त रूप से किया प्रतियोगिता में केवल 4 ही टीमों ने प्रतिभाग किया अंडर 15 वर्ष सब जूनियर फाइनल मुकाबले मैं खालसा इंटर कॉलेज की टीम ने एमडी जैन इंटर कॉलेज की टीम को को 3-0 से हराकर जनपदीय विजेता होने का गौरव प्राप्त किया विजेता टीम की ओर से अारेज अमन व आकाश ने एक-एक गोल अपनी टीम के लिए किया।
अंडर 17 वर्ष जूनियर डी वी एस एस खालसा इंटर कॉलेज ने एमडी जैन इंटर कॉलेज को 6-0 से हराकर विजेता बनी विजेता टीम के खिलाड़ियों इरफान दो, अरबाज,फैजल, रिहाज, व विनय ने 1-1 गोल किए ।
मैच के निर्णायक मंडल में सर्व श्री अमिताभ गौतम राष्ट्रीय एंपायर एवं तकनीकी अधिकारी हॉकी इंडिया, शाहिद अली, अजय कुमार सिंह राजपूत, दिलीप शर्मा, रहे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री राजीव सोइ,अध्यक्ष मास्टर संघ,संजय बंसल प्रधानाचार्य,हरपाल सिंह चाहर जिला अध्यक्ष व्यायाम शिक्षक संघ, राजेश गुप्ता जिला मंत्री, सौरभ गुप्ता कोषाध्यक्ष, रवि प्रकाश उपाध्यक्ष मंडलीय सचिव अशोक बघेल जनपदीय सचिव रिनेश मित्तल, कमल सिंह सुनील चंदेल महावीर अग्रवाल पदमावती बघेल आदि उपस्थित रहे।
पुरस्कार वितरण हरजोत सहानी एवं राजीव सोई ने संयुक्त रुप से विजेता को और उपविजेता को ट्रॉफी प्रदान की तथा प्रमाण पत्र वितरण किए। संचालन के पी सिंह एवं संजय नेहरू ने किया। धन्यवाद ज्ञापन संयोजक प्रधानाचार्य श्री कुलदीप जैन ने किया उन्होंने बताया दोनों वर्गों की विजेता टीमे 22 तारीख को होने वाली मंडलीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता में एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा पर प्रतिभाग करेंगी।
Mrs. Padmawati Baghel
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।