
लखनऊ 8 August 2022 :मोहान रोड स्थित राजकीय प्रयास बालक विद्यालय में केंद्र सरकार की दिव्यांगो की योजनाओं पर कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता समाजसेवी गौतम पाल ने कहा दिव्यांगता कोई अभिशाप नही, यह परमात्मा का दिया हुआ उपहार है। आज दिव्यांगजनो की क्षमताओं का दुनिया ने लोहा माना है। शिक्षा, खेल, संस्कृति, साहित्य, सिनेमा में कही भी दिव्यांगजन पिछे नही है। अगर किसी के घर में कोई बालक दिव्यांग है,तो उसकी देखभाल करना, ये जिम्मेदारी उस परिवार की नही है, बल्कि पूरे समाज की है। दिव्यांगजनो को जरूरत है प्रोत्साहित और स्नेह देने की। वो सामान्य व्यक्ति से भी अच्छा कार्य कर सकते है।
गौतम ने कहा की मैं सन 1995 से दिव्यांगजनो के हितों के लिए कार्य कर रहे है। और खुद भी बाल्यकाल से दिव्यांग हूँ। दिव्यांग के जीवन में क्या कठिनाई होती है। भलीभांति समझता हूँ।
इस दौरान गौतम पाल ने केंद्र सरकार बहुत सारी दिव्यांगजन योजनाएं, दिव्यांगजनो को बताई। गौतम पाल अब तक एक लाख पचास हजार दिव्यांगजनो तक सरकार की योजनाओं को पहुँचा चुके हैं। ग्रामीण परिवेश में रहने वाले हजारों दिव्यांगजनो को सरकार की बहुत सारी योजनाओं का पता ही नही चल पाता है। और वो उन योजनाओं से वंचित रह जाते है।
देश में लगभग चार करोड़ दिव्यांग भाई बहन है। गौतम पाल कार्यशाला करके दिव्यांगजनो तक, दिव्यांगों की सरकार की योजनाओं को पहुँचा रहे है। कार्यक्रम संयोजक, प्रधानाचार्य बृजेश चौधरी ने गौतम पाल के प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप कुमार जी ने की, इस अवसर पर बिजेंद्र कुमार, मणि शंकर, कुणाल, व सैकड़ों दिव्यांगजन मौजूद रहें।
सादर,
गौतम पाल (समाजसेवी)
संपर्क :- 9358405398
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।