प्रांतीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक आयोजित 


लखनऊ 19 जून। सर्व समाज सेवा संस्थान के प्रांतीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक का शुभारंभ ध्वज बंदना के पश्चात संगठन की विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए सर्व सेवा प्रमुख ज्ञान जी द्वारा हर मोहल्ला, शहर, कस्बा एवं गांव में मासिक कैडर बेस बैठक व वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित करने पर प्रतिबद्धता व्यक्त की। 
    उन्हांेने आगे कहा कि सर्व समाज का मुख पत्र ‘‘लक्ष्य - आगे बढ़ो’’ त्रैमासिक पत्रिका, वर-वधू मंगलम मैरिज ब्यूरो तथा पूर्ण कालिक कार्यकर्ता स्कीम में सभी उपस्थित महानुभावों से सहयोग करने की अपील की। 
    मिशन को और ज्यादा मजबूत किए जाने हेतु अन्य प्रमुख लोगों में मुख्यतः सर्वश्री एस आर कुशवाहा, झांसी, अवधेश कुमार गौतम, वीके सैनी, अलीगढ़, अशोक कुमार गुर्जर, मुरादाबाद, धनीराम पासवान, बलरामपुर, विनोद कुमार वर्मा, बाराबंकी, पी के राजवंशी, इ. एसपी राव, लखनऊ आदि ने भी अपने सुझाव व्यक्त किये तथा अंत में ध्वज के समक्ष दाहिना हाथ बढ़ा कर सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से संकल्प दोहराया।

- आशीष सिंह, कार्यालय प्रभारी
मो. 8795952022

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।