
लखनऊ, उत्तर प्रदेश। वृन्दावन कालोनी स्थिति सेंट जान वैनी स्कूल में अंतरराष्ट्रीय घरेलू कामगार दिवस के मौके पर राष्ट्रीय लोकदल श्रम प्रकोष्ठ के तत्वाधान में राज्य स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 16 जून 2022 को आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न जनपदों से घरेलू कामकाजी महिलाओं ने बहुत बड़ी संख्या में भाग लिया। कामगार महिलाओं ने अपनी समस्याओं को बड़े विस्तारपूर्वक रखा जिसका जूरी कमेटी द्वारा समाधान एवं सुझाव दिया गया। विद्यालय प्रबंधन की तरफ से मंचासीन लोगों को बुके, मोमेंटो, अंगवस्त्र के साथ सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय सचिव श्री ओंकार सिंह, एच.एन. के. पी के श्री राकेश मणि पांडे, टीयूसीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामलाल अकेला, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य राजेंद्र पाल, राष्ट्रीय लोकदल श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रमोद पटेल, प्रदेश महासचिव श्री महेश पाल धनगर के अतिरिक्त श्रीमती रामावती तिवारी, श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव, श्रीमती ललिता राजपूत, श्रीमती रेनू पाल, श्री जगजीवन पाल, श्री विक्रम पाल, श्री रामनाथ यादव, श्री सुमित पाल, श्री एहसानुल हक मलिक, श्री शिव नारायण कुशवाहा उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय सचिव श्री ओंकार सिंह ने कामगर महिलाओं की समस्याओं को सुनकर विधानसभा एवं राज्यसभा में उठाने का आश्वासन दिया।
यह कार्यक्रम अत्यंत हर्षोल्लास के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
जगजीवन पाल, मीडिया प्रभारी,
राष्ट्रीय लोकदल श्रम प्रकोष्ठ
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।