
लखनऊ, उत्तर प्रदेश। भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी का पैतृक गांव सिकन्दरा विधान सभा, उत्तर प्रदेश का एक आदर्श गांव है। राष्ट्रपति जी 3 जून 2022 को अपने गांव पधारे। इस अवसर पर आयोजित समारोह में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जैसी हस्तियों के साथ उत्तर प्रदेश के युवा राज्यमंत्री एवं सिकन्दरा विधान सभा से लोकप्रिय विधायक माननीय श्री अजीत सिंह पाल ने भव्य मंच साझा किया। सभी को हार्दिक बधाइयां।
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।