
लखनऊ, उत्तर प्रदेश। शिशु रोग विशेषज्ञ डा. टी.आर. यादव, एमबीबीएस, एमडी ने स्वस्थ शिशु के लालन-पालन हेतु उपयोगी सुझाव दिये। डा. यादव द्वारा जानकीपुरम विस्तार में ग्लोबल चिल्ड्रेन्स मेडिक्लीनिक का संचालन बड़ी ही सेवा भावना से किया जा रहा है। डा. यादव ने मां तथा नवजात शिशु के बारे में पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज चैनल के एडिटर प्रदीप जी पाल से बातचीत करते हुए उपयोगी टिप्स बताये।
डा. यादव ने बताया कि लगभग छः माह तक नवजात शिशु के लिए मां का दूध अमृत है। शिशु की मालिश के लिए नरियल के तेल सबसे बेहतर है। मां को दूध के साथ सतावर मिलाकर पीना चाहिए। ताकि शिशु को मां के स्तनपान से पर्याप्त दूध मिल सके। मां के दूध का संबंध मस्तिष्क में सकारात्मक विचार रखने से है। नकारात्मक विचार रखने से मां के दूध के मार्ग में बाधा उत्पन्न होती है।
डा. यादव ने आगे बताया कि स्त्री नवजीवन की जननी है, बच्चे को जन्म देने के बाद हर एक स्त्री को भरपूर भोजन, पानी, पोषक तत्त्व आहार में लेना अनिवार्य है। ऐसे में रूढ़िवादी नजरिए के कारण लड़कियों को अक्सर माँ बनने के बाद के समय से सही व भरपूर आहार ना मिलने के कारण उन्हें बहुत बार कई शारीरिक व मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसका असर नवजात शिशु पर पड़ता है।
मीडिया प्रभारी
वाट्सअप 9839423719
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।