
लखनऊ 16 मार्च। महायोद्धा मल्हारराव होलकर की 329वीं जयन्ती बड़े ही जोशीले तथा हर्षोल्लासपूर्ण ढंग से एस.एन. पब्लिक स्कूल के सेक्टर 16/बी, वृन्दावन कालोनी, रायबरेली रोड में स्थित प्रांगण में मनायी गयी। इस जयन्ती समारोह का आयोजन एस.एन. पब्लिक स्कूल तथा पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्र उदय पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री केके पाल, समारोह के अध्यक्ष श्री सीता राम पाल, श्रीमती उमाजी पाल, संचालक प्रदीपजी पाल, फिरोजाबाद के वीर रस के प्रसिद्ध युग कवि पहुँची लाल धनगर ने महायोद्धा मल्हारराव होलकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके तथा फूल माला पहनाकर किया। समारोह में उपस्थित सभी ने देश के इस महायोद्धा को बड़ी ही श्रद्धापूर्वक पुष्पांजलि अर्पित की। वीर रस की कविताओं द्वारा श्री पहुँची लाल धनगर ने महान योद्धा को अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। विशेष रूप से सभी ने श्रीमती उमाजी पाल तथा प्रदीपजी पाल के 7 मार्च 2022 को जन्मे पौते प्रिय जय जगत को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।
मुख्य अतिथि श्री केके पाल ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी मिलकर देश के महायोद्धा मल्हारराव होलकर की जयन्ती प्रतिवर्ष धूमधाम से लखनऊ में मनाने की परम्परा चलायेंगे। साथ ही उन्होंने आगामी 20 मई को महायोद्धा मल्हारराव होलकर की पुण्य तिथि तथा 31 मई को लोकमाता अहिल्या बाई होलकर की जयन्ती को भव्य पारिवारिक एकता एवं सामाजिक एकता दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया। समारोह के विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार पाल, अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग, लखनऊ, समाजवादी पार्टी ने कहा कि हम सभी को महायोद्धा मल्हारराव होलकर के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज को एकजुट करने के लिए अब ऊपरी एकता से काम नहीं चलेगा बल्कि हृदय की एकता की आवश्यकता है। महायोद्धा को युगों-युगों तक एक बहादुर विजेता के रूप में याद किया जायेगा। युवा श्री अनिल पाल ने क्वालिटी एजुकेशन को इस युग की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया।
वैश्विक चिन्तक श्री प्रदीपजी पाल ने कहा कि महायोद्धा मल्हारराव होलकर के संघर्षमय तथा साहसिक जीवन से प्रेरणा लेकर समय रहते वैश्विक लोकतांत्रिक व्यवस्था के अन्तर्गत समय रहते विश्व संसद का गठन कर लेना चाहिए। विश्व को युद्धों से नहीं वरन् प्रभावशाली अन्तर्राष्ट्रीय कानून से चलाना चाहिए। एस.एन. पब्लिक स्कूल के संस्थापक श्री मंशा राम पाल ने पारिवारिक एकता को विश्व एकता की आधारशिला बताया।
समारोह में श्रीमती उमाजी पाल, सुनील कुमार पाल, सुरेश कुमार पाल, नागेश्वर प्रसाद पाल, संतोष कुमार पाल, श्रीकृष्ण पाल, यश पाल, जगजीवन पाल, श्रीराम पाल, राजेन्द्र कुमार, सर्वेश पाल, किसान यूनियन, डीके पाल आदि ने प्रमुखता से अपने ओजस्वी विचार रखे। इस अवसर पर सभी ने एक स्वर से कहा कि महान योद्धा मल्हारराव होलकर के जन्म दिवस पर हम उन्हें बारम्बार नमन और वन्दन करते हैं और उनकी वीरगाथा को सच्चे रूपों में लोगों के समक्ष रखने का संकल्प भी लेते हैं।
प्रदीपजी ने सभी को ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ गीत गाकर सभी को होली की हार्दिक बधाइयां दी। अन्त में वरिष्ठ समाजसेवी ने श्री सीता राम पाल ने समारोह की सफलता के लिए सभी के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पारिवारिक एकता की पुस्तक व पम्पलेट सादर भेंट किया गया। साथ ही मोहन धारा दैनिक समाचार पत्र तथा हरि कमल दर्पण साप्ताहिक की प्रतियां भी सादर भेंट की गयी।
विश्व पाल, मीडिया प्रभारी
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।