
*अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस *
" शिक्षा है अनमोल रतन, पढ़ने का सब करो जतन"
???? आप सभी सम्मानित सदस्यों को अवगत कराया जाता है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर दिनांक 8 मार्च 2022 शाम 08:10 बजे से 08:40 तक लोगों की मांग पर International Womens Day Celebration - A Intro ( अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आयोजन- एक परिचय) विषय पर वर्चुअल संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक महिला युथ एवं समाज के सम्मानित जनों को जोड़ना है। इसमें हम सब आपस में परिचित होते हुए उपरोक्त विषय पर महिला बुद्धिजीवियों के विचार सुनेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में हम सबकी सहभागिता अनिवार्य है ।
संगोष्ठी में जुड़ने के लिए जूम एप डाउनलोड करें यूजर कोड और पासवर्ड का इस्तेमाल करें, समय से 5 मिनट पहले जुड़ने का प्रयास करें l
Join Link on Zoom App
https://us04web.zoom.us/j/5321416042?pwd=ZklHeWR5UXVqWGt3UnllQ29xekhldz09
Meeting ID: 532 141 6042
Passcode: rajpal
संचालक
डॉ राजमणि पाल
निवेदक
शेफर्ड महिला बुद्धिजीवी समूह
www.palworldtimes.com
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।